कोरोना वायरस ने आज पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है। इस वैश्विक महामारी से आज पूरी दुनिया जूझ रही है। पूरी दुनिया में अब तक कुल 20,72,228 लोग कोविड 19 से बीमार हैं। जिनमें से 1,37,666 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 5,18,600 लोग ठीक भी हो चुके हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार भारत में 12,759 मरीज सामने आए हैं। जिनमें से 1,515 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 420 लोगों की दुखद मृत्यु भी हुई है।

इस वैश्विक महामारी का अभी तक कोई दवा नहीं बन पाया है। लॉकडॉउन ही इसका एकमात्र तरीका है इससे बचने का। और यहीं कारण है कि 21 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाते हुए 14 अप्रैल को राष्ट्र को संबोधित किया और इसे 19 दिनों के लिए 3 मई तक बढ़ाया। सभी शिक्षण संस्थानों को 3 मई तक बढ़ाया जा चुका है। 

सरकार के इस आदेश से ये साफ था कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सेंट्रल हिन्दू स्कूल की प्रवेश परीक्षा की तिथि को भी आगे बढ़ाया जाएगा और इसी बात पर मोहर लगाते हुए आज 16 अप्रैल 2020 को काशी हिन्दू विश्ववद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक सूचना अपलोड किया गया है। इस सूचना के अनुसार 1 मई से लेकर 6 मई तक होने वाले अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों को आगे बढ़ाया गया और छात्रों को नई तिथियों के जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट से लगातार जुड़े रहने की सलाह दी गई है। इसकी सूचना छात्रों को मेसेज के द्वारा भी दी जा रही है। छात्रों के पास एक सुनहरा मौका है सेंट्रल हिन्दू स्कूल में नामांकन करवाने का। इसलिए आप सभी पुरा मन लगा कर अपनी पढ़ाई में जुट जाए। ऐसे और भी जानकारियों  लिए अपनी ईमेल आईडी से हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

धन्यवाद!

Post a Comment

Feel free to Comment

Previous Post Next Post